Cyclone Nisarga: आसमान से गिरी बिजली ने खाक कर डाला पेड़, कैमरे में कैद हुई घटना | वनइंडिया हिंदी

2020-06-03 2,103

During the cyclonic storm Nisarg that rose from the Arabian Sea, many districts of Gujarat received heavy rain. Lightning strikes and heavy thunderstorms in the sky also caused significant damage. Cloud cover in Bhavnagar, Porbandar and other seaside areas. Natural electricity leaps onto a coconut tree located in a house near Om Avenue apartment in Palitana town of Bhavnagar. In the blink of an eye, the tree caught fire and its upper part was destroyed. Thankfully, no human casualties occurred during this period.

कोरोना वायरस से जूझ रहे महाराष्ट्र और गुजरात पर चुक्रवाती तूफान निसर्ग की दस्तक ने लोगों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। इस तूफान के कारण मुंबई, गुजरात के तटीय क्षेत्रों में बारिश और तेज हवा शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर Cyclone Nisarg ट्रेंड कर रहा है। तूफान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. तूफान और बारिश के बीच नारियल के पेड़ पर आसमानी बिजली गिरने की ये तस्वीर वायरल हो रही है.

#CycloneNisarga #LightningStrikes #Gujarat